आगरा, जनवरी 10 -- वार्ड 77 चमरौली स्थित कृष्णापुरी कॉलोनी के निवासियों और राहगीरों को जल्द ही जलभराव और ऊबड़-खाबड़ रास्तों की समस्या से राहत मिलने जा रही है। नगर निगम करीब 27 लाख रुपये की लागत से तीन टुकड़ों में पक्की सड़क का निर्माण करा रहा है। कृष्णा पुरी कॉलोनी की यह सड़क लंबे समय से ऊबड़-खाबड़ स्थिति में थी। नालियों और पक्की सड़क का अभाव होने के कारण घरों का पानी सड़क पर बहने से यहां जलभराव और कीचड़ की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती थी। क्षेत्रीय पार्षद दीपक वर्मा ने स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त के समक्ष सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा था। प्रस्ताव में जल निकासी की समस्या और आवागमन में हो रही दिक्कतों से अवगत कराया गया, जिस पर नगर आयुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सड़क निर्माण को हरी झंडी प्रदान कर दी। अवर...