मैनपुरी, जून 9 -- कस्बा में आयोजित किंग्स प्रीमियर लीग सीजन-2 का दूसरा मैच रविवार की देर शाम कृष्णा नगर और राइजिंग स्टार के बीच खेला गया। मैच का भाजपा नेता माधवेंद्र प्रताप यादव ने शुभारंभ किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कृष्णा नगर की टीम ने 60 रन बनाए। रोहित ने 17 और मोनू ने 15 रनों का योगदान दिया। राइजिंग स्टार के गेंदबाज देव ने लगातार तीन विकेट हासिल किए वहीं सत्यम याद ने भी तीन विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी राइजिंग स्टार की 10 ओवर में मात्र 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कृष्णा नगर की टीम 10 रन से विजेता रही। मैन ऑफ द मैच कृष्णा नगर के सुधीर शाक्य रहे। उन्होंने 4 विकेट लेकर टीम के लिए 10 रन का योगदान दिया। मैच में अंपायरिंग प्रिंस यादव, विकास गुप्ता ने की। इस मौके पर अध्ययन यादव, अंश यादव, मोहित यादव, लव यादव, हर्ष यादव, अनुराग या...