लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- रमियाबेहड़ बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कृष्णा नगर कालोनी स्कूल ओवरऑल चैंपियन रहा। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत तेलियार के सभी स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। विजेता छात्र छात्राओं को बीईओ फूलचंद ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन तारकेश्वर राय ने किया। प्रतियोगिता का आरंभ 50 मीटर बालिका दौड़ के साथ हुआ जिसमें सहजदिया की शर्मीली प्रथम रहीं। 100 मीटर दौड़ में कृष्णा नगर कॉलोनी की सुप्रभा प्रथम रहीं, 400 मीटर दौड़ में तेलियार की संजीवनी प्रथम एवं लखनियापुर की शिवानी द्वितीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालिका खोखो में कृष्णानगर कालोनी प्रथम एवं चंदैयापुर द्वितीय स्थान पर रहे। कृष्णानगर कालोनी स्कूल के बच्चे ओवरऑल चैंपियन रहे। आयोजन के दौरान कृष्णा नगर कॉलोनी स्कूल के ...