बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- कृष्णा ढांढ़ी हत्याकांड में एक गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी थाने की पुलिस ने केमरा गांव निवासी कृष्णा ढांढ़ी हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी विकास कुमार है। उसे शहर के पटेल चौक के पास एक किराये के मकान से पकड़ा गया है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि पांच दिन पहले डीहा गांव के समीप टेम्पो से जा रहे कृष्णा ढांढ़ी की गोली मार हत्या कर दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...