देहरादून, मई 3 -- डीएम सविन बसंल के प्रयासों से जरूरतमंद छात्र कृष्णा को दाखिला मिल गया है। उसके कानों के उपचार के लिए परीक्षण भी शुरू हो गया है। छह नंबर पुलिया निवासी विधवा फरियादी मां शांति देवी अपने बच्चें कृष्णा को लेकर कुछ दिन पहले डीएम से मिली थी, कृष्णा कानों से कम सुनता है, पिता की मौत चार साल पहले हो गई थी। तब से कृष्णा की मां किसी तरह पालन पोषण कर रही है। मां ने डीएम से कृष्णा की शिक्षा और उपचार की गुहार लगाई है। डीएम के निर्देश पर कृष्णा को घर के पास ही श्री गुरुराम स्कूल में दाखिला मिल गया है। इसके साथ ही दून और कोरोनेशन अस्पताल में कानों की जांच करवाई गई। इसके बाद उपचार की प्रक्रिया शुरू होनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...