लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात चोरों ने एक व्यापारी के मकान में घुसकर नकदी, मोबाइल फोन और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। परिवार चोरी के समय घर में ही मौजूद था, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। आलमबाग प्रेम नगर निवासी व्यापारी सुनील जायसवाल ने बताया कि 11 नवंबर की रात वे परिवार सहित खाना खाकर सो गए थे। करीब 3 बजे मंडी जाने के लिए उठे तो देखा कि कमरे से 45 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और लगभग 3 लाख रुपये कीमत के आभूषण गायब थे। कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पी.के. सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश के लिए टीम लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...