लखनऊ, नवम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णानगर इलाके में शुक्रवार की देर रात सवारी के इंतजार में खड़े चंदौली के युवक से झपट्टा मारकर बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूट ले गए। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। चंदौली जिले के चकिया निवासी आशुतोष कुमार कुरील के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 1 बजे वह बाराबिरवा चौराहे के मान्यवर कांशीराम द्वार के पास सवारी के इंतजार में खड़ा था। इसी बीच बाइक पर सवार दो बदमाश उसके करीब पहुंचे और अचानक झपट्टा मार मोबाइल लूट लिया। लूट के बाद बदमाश बाइक से फर्राटा भरते हुए भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...