सहरसा, दिसम्बर 15 -- महिषी एक संवाददाता । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय कृष्णाघर में होने वाली सरस्वती पूजा को लेकर नई कमिटी का गठन कर लिया गया है। कृष्णाघर सरस्वती पूजा समिति के सदस्यों ने कृष्णाघर में बैठक का आयोजन किया। सेवा निवृत्त शिक्षक भीमनाथ चौधरी की अध्यक्षता में पूर्व अध्यक्ष व सचिव ने विगत वर्ष के आय व्यय का ब्योरा दिया। उसके बाद सर्वसम्मति से किरण प्रकाश चौधरी को संयोजक, ब्रज किशोर चौधरी को अध्यक्ष, अनमोल दत्त झा को सचिव, सन्तोष कुमार ठाकुर कोषाध्यक्ष, केशव वत्स उपाध्यक्ष, आयुष ठाकुर उपसचिव एवं दीपक ठाकुर को उपकोषाध्यक्ष चयनित किया गया। बैठक में मौजूद चन्द्रनारायण ठाकुर, आसुतोष ठाकुर, लेखनारायण ठाकुर, कृष्णचन्द्र ठाकुर, प्रफुल्ल कुमार चौधरी, हरिश्चंद्र ठाकुर, सुन्दरकान्त चौधरी, मदन मोहन ठाकुर, अजय झा, हरिमोहन ठाकुर, सु...