लखनऊ, अगस्त 6 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। सरोजनीनगर इलाके के दरोगा खेड़ा स्थित कृष्णालोक कॉलोनी फेस-वन में बुधवार व इससे पहले हुई झमाझम बारिश के कारण हालात खराब हो गए हैं। लखनऊ-कानपुर एलीवेटेड रोड का निर्माण कर रही पीएनसी द्वारा कानपुर रोड किनारे उंचाई पर नाला बनाए जाने से कॉलोनी की नालियों का पानी निकल नहीं पा रहा है। इससे सड़कों और गलियों में गंदा पानी भर गया है। स्थानीय निवासी और रेजीडेन्टल सोसाइटी के पदाधिकारी डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी भरने से आरसीसी सड़क कहीं दिखाई नहीं पड़ रही है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार जननप्रतिनिधियों और पार्षद को अवगत कराया गया लेकिन कालोनी वासियों की बात को अनसुना कर दिया गया। कॉलोनी के अन्य निवासियों का कहना है कि उन्हें रोजाना गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस...