सीतामढ़ी, दिसम्बर 20 -- शिवहर। कृषि विभाग के तत्वावधान में संयुक्त कृषि भवन परिसर में शुक्रवार से दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी शुरू हुआ। जिसका शुभारंभ स्थानीय विधायक डा. श्वेता गुप्ता ने किया। विधायक ने कहा कि इस तरह के मेला लगने से किसानों को लाभ मिलता है एवं उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त होती है।कृषि के विकास से ही समग्र विकास संभव है। उन्होंने कहा कि इस तरह का मेला इस वर्ष में एक बार और लगना चाहिए। उनके द्वारा किसानों के बीच स्ट्रॉबेरी का पौधा वितरित किया गया। किसान मेले में पहुंचे किसानों को कृषि विभाग द्वारा भी पौधा उपलब्ध कराया गया। मौके पर जिला कृषि अधिकारी सह आत्मा के परियोजना निदेशक प्रीति कुमारी ने किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उसका लाभ उठाने की अपील की। उन्होन...