सीवान, सितम्बर 8 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्र में राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गत प्राकृतिक खेती विषय पर चल रहा कृषि सखियों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया। इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के 24 कृषि सखियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें उन्हें प्राकृतिक खेती के गुर सिखाए गए। प्रशिक्षण के अंतिम दिन रविवार को कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र प्रसाद ने उनसे कहा कि सबसे पहले अपने खेतों में प्राकृतिक खेती(जैविक खेती) करके इसकी शुरुआत करें , तभी दूसरे किसान आपका अनुसरण करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जैविक खेती से हीं देश से कैंसर, मधुमेह, बीपी तथा किडनी की खराबी जैसी गंभीर बीमारियों को रोका जा सकता हैं। कृषि वैज्ञानिक डॉ. पवन कुमार...