लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 26 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्नकिसेस कृषि संस्थान में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष विमलेश मिश्रा और विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोला के सह नगर संघ चालक कौशल मिश्रा रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के संरक्षक विनीत भदौरिया ने किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी देश के महान सपूत थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित कर दिया। इस अवसर पर संस्थान की संचालक गीता सिंह भदौरिया, लोकेश, राहुल सिंह, अनुराग, अंकुल, सुधीर, राजकरण, हरिओम भदौरिया, अनुरुद्ध वर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम ...