जामताड़ा, जून 8 -- कृषि संगोष्ठी का हुआ आयोजन कुंडहित, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत बाबूपुर पंचायत के हल्दीडीह, रणचापड़ एवं सोनाहरा में शनिवार को कृषि संकल्प अभियान को सफल क्रियान्वयन हेतु कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि विभाग के कर्मियों के दल द्वारा कृषि संगोष्ठी आयोजित किया गया। इस संगोष्ठी के माध्यम से किसानों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। किसानों को खरीफ मौसम में खेती की उन्नत तकनीकी से खेती के बारे में जानकारी दी गई। वहीं कृषि विभाग में चल रहे विभिन्न योजना के बारे में जानकारी दिया गया। मौके पर केवीके में प्रतिनियुक्ति जन सेवक मंतोष साधु, बीटीएम अमीर हेम्ब्रम तथा बाबूपुर पंचायत के मुखिया ग्राम प्रधान एवं किसान उपस्थित थे। फोटो कुंडहित 01: संगोष्ठी में मौजूद अधिकारी एवं किसान।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...