रुद्रपुर, जून 3 -- पंतनगर। विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 के अंतर्गत पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने खटीमा ब्लॉक के दमगड़ा, नगरा तराई और गोसिकुआ गांवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। वैज्ञानिकों ने ग्रामीणों को खेती में वैज्ञानिक तकनीकों और उन्नत कृषि विधियों की जानकारी दी। विवि के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. जितेन्द्र क्वात्रा, सह-निदेशक डॉ. अजय प्रभाकर, डॉ. अर्पिता शर्मा कांडपाल, डॉ. मीना अग्निहोत्री, डॉ. स्वाति, भूमि एवं संरक्षण अधिकारी विधि उपाध्याय, आत्मा परियोजना के डीपीडी राजेंद्र शर्मा, कुंदन मनोला मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...