अलीगढ़, दिसम्बर 15 -- अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर द्वारा "मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत एग्री एवं एग्री-फूड व्यवसाय कैसे शुरू करें" विषय पर वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार में कृषि एवं खाद्य क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें आंवला प्रसंस्करण इकाई के अंतर्गत आंवला कैंडी, मुरब्बा, जूस, पाउडर, अचार एवं च्यवनप्राश जैसे उत्पादों के निर्माण, मिनी ऑयल मिल व्यवसाय पर प्रकाश डाला गया। यूआईआईसी के प्रबंधक डा. विपिन कुमार ने कहा कि कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र युवाओं के लिए स्वरोजगार की अपार संभावनाएं प्रदान करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...