आगरा, अगस्त 7 -- कृषि व्यापार संघ के पदाधिकारी के पदाधिकारी कृषि व्यापार की तत्कालीन गतिविधियों को लेकर गुरुवार को जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार से मिले। उन्होंने उन्हें गतिविधियों से अवगत कराते हुए पांच मांगें रखीं। कृषि व्यापार संघ के पदाधिकारी विकास भवन जाकर जिला कृषि अधिकारी से मिले। उन्होंने होलसेलर द्वारा ओवर रेटिंग बन्द किए जाने, फुटकर विक्रेता के भी खरीदने का रेट निश्चित होने की मांग की। साथ ही विक्रेताओं ने मांग की कि एक से पांच बैग तक यूरिया डीएपी या अन्य खाद बेचने पर किसान और विक्रेता को खतौनी से मुक्त किया जाए। इस दौरान अध्यक्ष पुष्कर सिंह, उपाध्यक्ष बृजमोहन, कोषाध्यक्ष दिलीप सिंगल, मीडिया प्रभारी सौरभ उपाध्याय, महामंत्री प्रेमपाल चौधरी, शैलेंद्र चौधरी, शिशुपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...