आगरा, अगस्त 4 -- जिला प्रांत के प्रमुख बाजारों किरावली, अछनेरा, खंदौली, फतेहाबाद, शमशाबाद, फतेहपुरसीकरी, आंवलखेड़ा, सिकंदरा मंडी, सैंया, लादूखेड़ा, ककुआ, खैरागढ़, कागारौल, सरेंधी, जगनेर, तांतपुर बाजारों में खाद बीज विक्रेताओं की बैठक में कृषि व्यापार संघ का गठन किया गया। कार्यकारिणी में अध्यक्ष पुष्कर सिंह,उपाध्यक्ष रमाकांत, उपाध्यक्ष बृजमोहन पंडित, कोषाध्यक्ष दिलीप सिंघल, महामंत्री प्रेमपाल चौधरी चुने गए। इस दौरान देवेंद्र परमार, डॉ.लाल सिंह चौहान, शैलेंद्र चौधरी, राकेश चौधरी, केके त्यागी,चंद्रशेखर सौरभ उपाध्याय एवं 407 व्यापारी उपस्थित रहे। बैठक में ओवर रेटिंग, टैगिंग पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि जिले के होलसेलर छोटे दुकानदारों को ऊंचे दाम पर माल दे रहे हैं। इसके कारण छोटे व्यापारी किसानों को सरकारी मूल्य पर यूरिया, डीएपी एवं अ...