बांदा, जनवरी 29 -- बांदा। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 12-14 फरवरी को तीन दिवसीय किसान मेला का आयोजन होगा। कृषि मंत्री मेले का शुभारंभ करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसवीएस राजू ने साझा की। मेले में उत्तर भारत के सात राज्यों जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के लगभग दस हजार किसानों के शामिल होने का अनुमान है। इसमें लोग शामिल होंगे। इस मेले को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय आयोजित कर रहा है। विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार प्रो. एनके बाजपेयी ने बताया कि मेले में कृषकों, कृषि उद्यमियों व अन्य हितधारकों को कृषि एवं कृषि से संबंधित नवीनतम कृषि तकनीकियों को एक मंच पर साझा करने का अवसर प्रदान करेगा। किसानों के लिए मेले में उन्नति किस्म के बीज भी विक्रय को उपलब्ध रहेंगे। मेले में मिल...