समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- पूसा। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि में तीन दिवसीय किसान मेला 6 से 8 फरवरी को होगा। किसान मेला का विषय है विकसित कृषि उन्नत भारत। इसको लेकर तैयारी जोरों पर है। मेले की शत-प्रतिशत सफलता को लेकर करीब डेढ़ दर्जन कमेटी बनाई गई है। जानकारी विवि के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. रत्नेश कुमार झा ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि इस बार किसान मेला का काफी विस्तार रूप दिया जा रहा है। विवि के कुलपति डॉ.पीएस पाण्डेय के मार्गदर्शन में इसे बेहतर और किसान हित में बनाने को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...