मेरठ, सितम्बर 25 -- जैविक खेती को नई दिशा देने के उद्देश्य से सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। राजधानी के इसरो अंतरिक्ष भवन में आयोजित कार्यक्रम में कृषि और अंतरिक्ष वैज्ञानिक शामिल रहे। कुलपति डॉ. के.के. सिंह के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय की ओर से निदेशक शोध डॉ. कमल खिलाड़ी, परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. यू.पी. शाही और तकनीकी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. विकास ने समझौते में भागीदारी की। वही इसरो की ओर से मुख्य महाप्रबंधक एनआरएससी डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. समीर सरन और डॉ. नीतू मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनआरएससी के निदेशक डॉ. प्रकाश चौहान ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के सा...