देहरादून, मार्च 3 -- डॉल्फिन (पीजी) इन्स्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एण्ड नेचुरल साइंसेज में सोमवार को वार्षिकोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। इस अवसर पर वार्षिक खेलकूद, शैक्षिण और शिक्षणेत्तर गतिविधियों में उत्कृष्त प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं नंबर वन रहकर कृषि विभाग ने ओवरऑल ट्राफी अपने नाम की। कार्यक्रम का शुभारंभ जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर सचिन सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संस्थान छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दे रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सफलता का मूल मंत्र देते हुये कहा कि वे अपनी अभिरूचि के अनुरूप लक्षा निधर्धारित करे और फिर उसे ...