बागपत, जुलाई 10 -- मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर मेरठ में कृषि विभाग के कर्मचारी पर बाइक सवार दो युवकों ने तमंचा तानकर ट्रिगर दबा दिया, लेकिन गोली नहीं चली। वहां से बचकर भागे राहुल मलिक ने चौकी पर पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। शामली निवासी राहुल मलिक ने बताया कि वह मेरठ में कृषि विभाग में तैनात है और मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर में किराये पर रहता है। बुधवार को बुलेट बाइक से बागपत जा रहा था। मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर अग्रवाल मंडी टटीरी में पुलिया से आगे पहुंचा, तो पीछे से ओवरटेक कर आए दो युवकों ने रोक लिया और पेट पर तमंचा सटाकर ट्रिगर दबा दिया, लेकिन गोली नहीं चली। इसके बाद हड़बड़ाकर युवक ने तमंचे से दोबारा गोली चलाने का प्रयास किया, लेकिन वह बचकर भाग निकला। शिकायत मिलने पर पुलिस ने घटना की जांच ...