बगहा, मई 28 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के परिसर में मंगलवार को खरीफ महाभियान के तहत खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी बीएओ सुमित शेखर, जदयू नेता अशोक कुमार ओझा, भाजपा नेता रामप्रवेश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रभारी बीएओ सुमित शेखर ने कृषि विभाग की योजनाओं को किसानों तक पारदर्शी एवं सरल तरीके से पहुंचाने का निर्देश दिया। किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करने का आह्वान किया। कहा कि खेती-किसानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से नई-नई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। किसानों के सहायतार्थ बीज पर अनुदान तथा समूह खेती पर प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। बताया गया कि इस कार्यक्रम का म...