मुंगेर, अप्रैल 21 -- असरगंज, निज संवाददाता। पिछले दिनों आंधी एवं बारिश में फसल को हुए नुकसान का आकलन कृषि विभाग की ओर से किया जा रहा है। रविवार को कृषि समन्वयक मुरारी कुमार, सलाहकार राजीव कुमार, एफआईसी अध्यक्ष राम रतन कुमार, संजीव कुमार सिंह ने मकबा पंचायत की राजस्व ग्राम धुरिया एवं मकबा में खेत में बारिश से भींगें गेंहू की फसल का जायजा लिया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि फसल क्षति का आकलन कर विभाग को रिपोर्ट दिया रिपोट भेजने के बाद सरकार किसानों के लिए मुआवजा की घोषणा कर सकती है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...