नई दिल्ली, जुलाई 8 -- यूपी में कृषि विभाग का नियुक्ति पत्र लेकर महिला नौकरी ज्वाइन करने पहुंची तो सच सामने आ गया। जांच में नियुक्ति पत्र फर्जी निकला। उन्हें खुद के साथ धोखाधड़ी का पता चला। दो महिलाओं का आरोप है कि जालसाज ने कृषि विभाग में विकास खण्ड सर्वेयर पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर 1.42 लाख रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर गोमतीनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। अयोध्या के तारून बराव निवासी सरोज सोनी के मुताबिक रविदास नगर भदोही के अरुण पाण्डेय से उनकी मुलाकात दारुल शफा में हुई थी। अरुण ने 65 हजार रुपए देने पर अमाया इंफाटेक कंपनी के माध्यम से कृषि विभाग में विकास खंड सर्वेयर पद पर बीकापुर ब्लॉक में नौकरी लगवाने की बात कही। जिसके बदले में 17500 रुपए सेलरी दिलवाने का भरो...