अयोध्या, जून 16 -- अयोध्या संवाददाता। चीनी मिल परिक्षेत्र में कृषि विपणन सुविधाओं के विकास के लिए लोक निर्माण विभाग ने जिले की तीन सड़कों के लिए बजट आवंटित किया है। आवंटित बजट से इन सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। कार्य का जिम्मा लोक निर्माण विभाग के खंड तीन को दिया गया है। जनपद में दो चीनीं मिलें मसौधा और रौजागांव स्थित हैं। जिले के विभिन्न गांव क्षेत्र के किसान अपने गन्ने की आपूर्ति इन चीनी मिलों को करते हैं। किसानों की फसल और उपज को फैक्ट्री तथा मंडी तक पहुंचाने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का चौड़ीकरण,सुदृढ़ीकरण,नवनिर्माण और पुनर्निर्माण कराया जाता है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग की ओर से जनपद के तीन मार्गो लखनऊ हाईवे एनएच 28 पर करेरु रोड से देवरा मार्ग,भदरसा मिर्जापुर निमौली मार्ग से कोटवा मार्ग ...