लोहरदगा, दिसम्बर 9 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के किस्को स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में माली प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह दो जनवरी 2026 तक संचालित होगा। इस 26 दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 12 प्रतिभागी शामिल हुए हैं। जिन्हें बागवानी और उद्यानिकी से संबंधित आधुनिक तकनीकों का व्यवस्थित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को सत्र आयोजित हुआ। जिसमें प्रतिभागियों को मृदा परीक्षण, मृदा की भौतिक और रासायनिक स्थिति की पहचान और मृदा स्वास्थ्य संरक्षण के वैज्ञानिक तरीकों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र लोहरदगा के विशेषज्ञ पंकज कुमार सिंह ने मृदा के पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि फसल उत्पादन में संतुलित पोषण अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए मृदा परीक्षण...