मुरादाबाद, फरवरी 22 -- कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा क्षेत्र के मैसूवाला गांव में प्रक्षेत्र दिवस (फील्ड डे) का आयोजन किया गया। यह आयोजन किसान राजीव कुमार के बरसीम के प्रक्षेत्र (प्रथम पंक्ति प्रदर्शन) पर पूर्व में बरसीम की प्रजाति बीएल-44 लगाई गई थी। मौके पर मौजूद किसानों ने बरसीम की चारा फसल का अवलोकन भी किया। किसानों ने पाया कि अन्य किसानों की अपेक्षा बरसीम की पैदावार अच्छी है और 4 से 5 बार काटा जा सकता है। केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ रवींद्र कुमार ने हरे चारे के लिए बरसीम की नवीनतम प्रजातियों के बारे में बताया। पशुधन उत्पादन के वैज्ञानिक डॉ राजेश कुमार ने किसानों को बीएल-44 बरसीम की नवीनतम प्रजाति से किसानों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा इससे दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी के बारे में भी बताया तथा अधिक जानकारी के ...