बिहारशरीफ, जून 9 -- थरथरी, निज संवाददाता। प्रखंड के किसानों की समस्याएं अब केंद्र सरकार तक पहुंच गई हैं। जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बिहारशरीफ अतिथि गृह में रविवार को केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर से मुलाकात की। उन्होंने किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सबसे प्रमुख मांग मुहाने नदी का मुहाना खुलवाकर इलाके में सिंचाई की व्यवस्था को दुरुस्त करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...