समस्तीपुर, जून 12 -- पूसा,निज संवाददाता। विकसित कृषि संकल्प अभियान के 14वें दिन मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र, बिरौली की दो टीमों ने छह पंचायतो का भ्रमण किया। इस दौरान टीम लीडर्र इं.विनीत कश्यप व डॉ.धीरू कुमार तिवारी के नेतृत्व में वैज्ञानिको की टीम ने कल्याणपुर प्रखंड के खरसंड, पूर्वी सिमरिया भिंडी, पुरुषोत्मपुर, पटोरी के जोरपुरा दरबार, बहादुरपुर पटोरी समेत अन्य पंचायतों में पहुंच किसानों को कार्यक्रम का उदे्श्य, कृषि की नई तकनीक, प्रभेद, कृषि यांत्रीकरण के उपयोग, समूह बनाकर कार्य करने से फायदे, बैगन में फल और तना छेदक की समस्या का निदान, धान,मक्का, मोटे अनाज एवं अन्य फसलों की प्रजातियां की जानकारी देते हुए खेतों के समतलीकरण की महत्ता एवं फलों की तुड़ाई के बाद उसके प्रबंधन, खेत में फसल चक्र अपनाने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। टीम म...