बगहा, अक्टूबर 14 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए किसानों से ऑन लाईन आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। नोडल कृषि समन्वयक दिवाकर तिवारी ने बताया कि इच्छुक किसान इसके लिए आगामी 31 अक्टूबर तक विभाग के पोर्टल पर ऑन लाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदनों की जांच के बाद पात्र किसानों को कृषि यंत्र पर अनुदान दिया जाएगा। चयन के बाद इसके लिए किसानों को पहले यंत्रों की खरीद करनी होगी। जिसके सत्यापन के बाद अनुदान की राशि सीधे किसानों के खाते में भेज दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...