लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ कॉप रेज्डयू एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (एसएमएएम) व अन्य कृषि यंत्रीकरण योजना में कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग सेन्टर के लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी से किया जाएगा। उपकृषि निदेशक गिरीश चन्द ने बताया कि 10 नवम्बर को विकास भवन सभागार में 11 बजे से ई-लाटरी निकाली जाएगी। जिन किसानों ने कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग सेन्टर की आनलाइन बुकिंग की है वह निर्धारित समय पर विकास भवन सभागार पहुंचकर ई-लाटरी में भाग ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...