कुशीनगर, नवम्बर 11 -- कुशीनगर। उप कृषि निदेशक अतिंद्र सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर डीएम महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा 11 नवंबर दिन मंगलवार को दोपहर 12 बजे विकास भवन सभागार में ई-लाटरी संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि ई-लाटरी में चयनित कृषको को उनके मोबाइल नम्बर पर मैसेज के माध्यम से चयन व बिल अपलोड की अंतिम तिथि की सूचना दी जाएगी। ई-लाटरी व्यवस्था में लक्ष्य के अनुरूप चयनित किये जाने वाले लाभार्थियों की संख्या के अतिरिक्त लक्ष्य के 50 प्रतिशत तक क्रमवार प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी। कृषि निदेशालय द्वारा किये गए इम्पैनेल कंपनी के यंत्र ही कृषक द्वारा क्रय करना अनिवार्य है। ई-लाटरी में चयन न होने वाले कृषको की जमानत धनराशि आवेदन के समय पंजीकृत कृषक के खाते में ही वापस की जायेगी। कृषक अपन...