सीतामढ़ी, सितम्बर 21 -- शिवहर। कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में शनिवार को कृषि यंत्रीकरण में नवीनतम उन्नत आयाम विषय पर कृषि विभाग के किसान सलाहकारों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें उन्हें कृषि यंत्रीकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कृषि अधिकारी प्रीति कुमारी एवं विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। किसान सलाहकारों आधुनिक कृषि यंत्रों, डिजिटल तकनीकों और सतत यंत्रीकरण के नवीनतम आयामों से परिचित कराया गया, ताकि भारतीय कृषि को अधिक उत्पादक, कुशल और पर्यावरण-अनुकूल बनाया जा सके। उन्हें बताया कि कृषि यंत्रीकरण भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। यंत्रीकरण अब केवल उत्पादकता बढ़ाने का माध्यम नहीं, बल्कि सतत विकास का आधार बन गया ह...