प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज। कृषि को बढ़ावा देने के लिए पिछले प्रस्ताव में संशोधन कर दिया गया है। अब कृषि भूमि के लिए एक ही सर्किल रेट एक ही होगा। पहले प्रस्तावित सूची में कृषि भूमि के लिए पहले तीन दरों का प्रस्ताव था, जिसका अब सरलीकरण कर दिया गया है। अब कृषि भूमि के लिए एक ही सर्किल रेट रखा जाएगा। इसका उद्देश्य कृषि कार्य को प्रमोट करना है। अफसरों का कहना है कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इसके लिए सुझाव दिया था। जिस पर काम कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...