गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- मोदीनगर। कस्बा निवाड़ी में कृषि भूमि का सर्किल रेट न बढ़ाए जाने से किसानों में रोष है। किसानों का कहना है कि कृषि भूमि का बाजार भाव अधिक है, जबकि सर्किल रेट कम है। यूपीसीडा निवाड़ी में उद्योग लगाने के लिए करीब दो हजार बीघा कृषि भूमि का अधिगृहण करने जा रहा। किसानों को उम्मीद थी कि अधिगृहण से पहले सर्किल रेट बढ़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। किसानों की मांग है कि कृषि भूमि का सर्किल कम से कम दस प्रतिशत बढ़ाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...