पीलीभीत, जून 27 -- कलेक्ट्रेट स्थित कृषि भवन के बाहर लगे उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के बिजली मीटर में अचानक आग लग गई, जिससे वह पूरी तरह फुंक गया। इस भवन में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी का कार्यालय संचालित होता है। आनन-फानन में बिजली विभाग समेत अन्य जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। त्वरित गति से फायर इंस्टीग्यूशर सिलेंडर का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पाया गया। इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना से हड़कंप मचा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...