अंबेडकर नगर, जून 28 -- महरुआ हिंदुस्तान संवाद। कटेहरी कृषि बीज भंडार पर किसानों का शोषण होने का मामला प्रकाश में आया है। किसानों का आरोप है बीज जो किट नि: शुल्क मिलना चाहिए उसे रुपया लेकर दिया जाता है। भीटी तहसील के ग्राम पंचायत हरिनाथपुर, किशुनीपुर, सरखने, महरुआ, रामपुर नोनसिला, मथानी व हुसैनपुर ग्राम पंचायत के किसान नरेंद्र कुमार, राम जी, राजाराम, सुरेंद्र कुमार व अन्य लोगों ने बताया कि लगभग 15 दिन पूर्व बीज भंडार पर नि:शुल्क वितरण करने के लिए उर्द, अरहर, मूंग, तिल, सवा, कोदो, रागी व ज्वार बाजरा का बीज भेजा गया था परंतु स्टोर इंचार्ज द्वारा किसानों को रुपए लेकर किट दिया जा रहा है। 15 दिन से किसी भी किसान को एक भी पैकेट बीज नहीं दिया गया। महरुआ के स्टोर इंचार्ज किसानों को वही बीज 75 रुपए किलो उर्द और 95 रुपए किलो अरहर का बीज रुपया लेकर द...