वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी/चिरईगांव, हिटी। डुबकियां में एक करोड़ रुपये से निर्माणाधीन बहुउद्देशीय कृषि बीज भंडार निर्माण में घालमेल का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर सीडीओ हिमांशु नागपाल निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें भी प्रथम दृष्टया निर्माण की गुणवत्ता घटिया मिली। इस पर उन्होंने काम रोकवाते हुए जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है। कृषि बीज भंडार का निर्माण नवम्बर 2024 में शुरू था। कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल काम करा रही है। गत दिनों ग्रामीणों ने सीडीओ को पत्र सौंपकर शिकायत की थी कि ठेकेदार ने पिलरों में घटिया मैटेरियल एवं दोयम दर्जे की ईंट प्रयोग किया है। चार महीने में दीवार का काम लगभग पूरा कर लिया गया। इसके बाद ठेकेदार ने काम बंद कर दिया। लगभग आठ महीने से काम बंद चल रहा है। इसके कारण घटिया ईंट और बिल्डिंग मैटेरि...