बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- किसानों को पराली व कृषि अवशेष न जलाने को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को डीएम श्रुति ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने कहा कि किसान पराली बिल्कुल भी न जलाएं, यदि वह ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। किसानों को फसल अवशेष जलाने से मिट्टी की गुणवत्ता को होने वाले नुकसान एवं फसल अवशेष प्रबंधन हेतू सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे के जागरूक करने के लिए कृषि विभाग के द्वारा प्रचार वाहन से जिले में प्रचार प्रसार किया जाएगा। डीडी बबलू कुमार ने बताया कि प्रचार वाहन द्वारा किसानों को फसल अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान, उर्वरक क्षमता को होने वाली हानि, फसल अवशेष प्रबंधन हेतु दी अनुदान पर दिए जा रहे उपकरणों के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार वाहन को घुमाया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम वित्त...