छपरा, दिसम्बर 9 -- अमनौर, एक संवाददाता। अमनौर के ढोरलाही कैथल में परिसर में किसानों के लिये कृषि पाठशाला का आयोजन किया गया। लगे विभाग द्वारा मंगलवार को लगाये कृषि पाठशाला में चार दर्जन से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुप्रिया रानी ने किया। प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित कृषि समन्यवयक अविनाश कुमार व बीटीएम अजय कुमार द्वारा पौधा संरक्षण से सबंधित किसानों कई महतवपूर्ण जानकारियां दी गई । रबी फसल व तेलहन सहित मक्के की फसल की संरक्षण पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया । जिसमें स्तरीय गेहूं बीज की बुआई से लेकर कटनी तक संरक्षण करने की बात बतायी गई। साथ ही उसके संरक्षण व ससमय पटवन सहित उसके पोषण से संबंधित उर्वरक व दवाईयां छिड़काव आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक ने बताया फसल के संरक्षण ही उत्पादन बढ़ाने का महत...