बगहा, अगस्त 8 -- बगहा । तिरहुत प्रमंडल के संयुक्त कृषि निदेशक सुधीर कुमार ने शुक्रवार को बगहा दो ई किसान भवन का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही मोटे अनाज के बीज के वितरण को लेकर भी कृषि कर्मियों को निर्देश दिया। संयुक्त कृषि निदेशक ने बताया कि प्रखंड बगहा दो को 64 किलो बाजरा बीज उपलब्ध कराया गया है। जिसका वितरण दो दिनों में सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के मर्यादपुर में क्लस्टर में बाजार की खेती किया जाना है। ऐसे में संबंधित पंचायत के कृषि कर्मी शीघ्र ही बीच का उठाव सुनिश्चित करें। इसके अलावा संयुक्त कृषि निदेशक ने पंचायत वार यूरिया की उपलब्धता एवं वितरण की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत किसानों को नेट रेट पर यूरिया उपलब्ध हो इसको लेकर कृषि कर्मी पूर...