गाज़ियाबाद, जुलाई 3 -- गाजियाबाद। संयुक्त कृषि निदेशक रघुराज सिंह ने गुरुवार को कृषि दुकानों के साथ गोविंदपुरम अनाज मंडी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उर्वरकों की जमाखोरी, कालाबाजारी रोकने के लिए निर्देशित किया। संयुक्त कृषि निदेशक ने कहा कि उर्वरक के साथ अन्य उत्पाद जैसे जिंक सल्फर, नैनो यूरिया का वितरण बिना किसानों की सहमति के नहीं होना चाहिए। किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले उर्वरक दिए जाएं। निरीक्षण करते समय दुकानों का लाइसेंस देखा और अनाज मंडी के साथ अन्य दुकानदारों को सेफ ग्रो, सेफ फूड के पोस्टर दिए। मौके पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास कुमार, जिला कृषि अधिकारी अनुज कुमार आदि लोग अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...