मोतिहारी, नवम्बर 28 -- पताही। पताही प्रखंड के बोकाने कला पंचायत में शुक्रवार को मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार की अध्यक्षता में कृषि जनकल्याण चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से जलवायु अनुकूल खेती व गेहूं की खेती, तेलहनी खेती और दलहन की खेती पर वैज्ञानिक तौर से विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही खेतों में फसल अवशेष नहीं जलाने पर विस्तृत चर्चा चर्चा की गई। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संदीप कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक अंगद कुमार यादव, प्रभारी कोऑर्डिनेटर रामगोपाल सहित कई सलाहकार और किसानों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...