हापुड़, दिसम्बर 5 -- ब्लॉक क्षेत्र के वैठ गांव में शुक्रवार को आयोजित कृषि चौपाल में 500 से अधिक किसान शामिल हुए। खेतों में खाट पर बैठकर किसानों ने गन्ना खेती में आई समृद्धि की कहानी साझा की और योगी सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल वृद्धि के लिए आभार जताया।किसानों ने बताया कि पहले पर्ची समय से नहीं मिलती थी और गन्ना खेतों में सूख जाता था, लेकिन अब मोबाइल पर पर्ची मिलने से परेशानी खत्म हुई है। उन्होंने कहा कि समय से भुगतान, सहफसली खेती के अवसर और उन्नत किस्मों के प्रसार से आमदनी में बढ़ोतरी हुई है।किसानों मास्टर जमील अहमद, हसरत अली, आफक खान, ताज मोहम्मद सहित कई किसानों ने कहा कि सीएम योगी की नीतियों से गन्ना किसान सशक्त हुए हैं। चौपाल से मिले फीडबैक को सरकार तक भेजा जाएगा, ताकि भविष्य में और बेहतर निर्णय लिए जा सकें।

हि...