मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस मंगलवार को किसान सम्मान दिवस के रूप में मलपुरा लक्ष्मीपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी उमाकांत मुदगल ने की। ग्राम प्रधान रिफाकत अली की उपस्थिति में तथा कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार के निर्देशन में कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सात किसानों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किसानों में राकेश सिंह (बासमती धान उत्पादन), वीरेंद्र सिंह (सब्जी उत्पादन), दीपाली (जैविक खाद उत्पादन), रमेश सिंह (प्राकृतिक व सहफसली खेती), शमशाद हसन (गेहूं उत्पादन), रा...