साहिबगंज, जून 11 -- कोटालपोखर। कोटालपोखर व गुमानी के आस पास क्षेत्र के किसान कृषि कार्य में जुटे गये हैं । खेतों जुताई व धान के बिचड़ा डालने के काम शुरु कर दिया है। इलाके के किसान सुधांशु साहा, अरूण साहा ने बताया कि पिछले दिन लगातार बारिश से खेत मिट्टी गीली हो जाने से खेत जुताई न कर पाने से धान का बिचड़ा नहीं डाला जा सका था। लेकिन बारिश थमते ही किसान अपने खेत में जाकर धान बिचड़ा डालना शुरु कर दिया है। तपती धुप में किसान खेत की जुताई, धान के बीज खेत में डाल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...