फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 1 -- मोहम्मदाबाद । थाना क्षेत्र के गांव नगला मोती निवासी आदित्य कुमार ने न्यायालय के आदेश से गांव के ही आशीष, सौदान ,देव ऋषि उर्फ नारद ,अरुण उर्फ शीटू भटकुर्री निवासी राहुल, शिवम, अंशुल, उत्तम उर्फ लूली एवं नगला धुस्स निवासी छत्रपाल व सौरभ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है कि आदित्य की ग्राम नीव करोरी के गाटा संख्या 911 तथा 912 में 15 वर्ष पुराना ट्यूबवेल है l जिस पर सह खातादारकों से आराजी को लेकर न्यायालय में वाद दायर है l इसी रंजिश के चलते 31 अक्टूबर 2024 को उक्त लोगों ने आदित्य के ट्यूबवेल पर आकर तोड़फोड़ की l ट्यूबवेल के छत पर रखे दो लकड़ी के बड़े पहिए फेंक दिए तथा ट्यूबवेल की खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी l जिससे चार प्लास्टिक की कुर्सियां ,सिंचाई हेतु पांच प्लास्टिक के पाइप ,समर का स्टाटर ,सेफ्टी वायर सहित अ...