चतरा, जुलाई 27 -- चतरा, प्रतिनिधि। कृषि उद्यम मेला 2025 एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक शनिवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीसी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, विभिन्न कार्यालयों के प्रधान, तथा प्रत्येक प्रखंड के लिए नामित नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक तके उपायुक्त ने कहा कि चतरा एक आकांक्षी जिला है और यहां के विभिन्न सामाजिक एवं आर्थिक संकेतकों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पोषण आदि में तेजी से सुधार लाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में प्रत्येक प्रखंड के लिए जिला स्तर से नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो अपने-अपने क्षेत्र में योजनाओं की जमीनी ...