गिरडीह, जुलाई 17 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के कृषक मित्रों ने बुधवार को जारी हड़ताल को वापस ले लिया है। इस विषय में कृषक मित्र महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी सहित अन्य कृषक मित्रों ने बुधवार को गांडेय बीडीओ निशात अंजुम को आवेदन देकर हड़ताल से वापस आने की बात कही है। आवेदन के माध्यम से कृषक मित्रों ने कहा कि 6 जुलाई को प्रदेश की कृषि मंत्री नेहा तिर्की और कृषक मित्र प्रदेश कमेटी के प्रतिनिधि मंडल के बीच सकारात्मक वार्ता हुई है। जिसमें सभी मांगों पर जल्द ही विचार करने का आश्वासन मिला है। जिससे कृषक मित्रों ने संतुष्ट होकर हड़ताल से वापस आने का निर्णय लिया है। आवेदन में बसंत मुर्मू, तालेश्वर यादव, रोनक कुमार, शत्रुध्न प्रसाद वर्मा, मो सलामत अंसारी आदि के हस्ताक्षर अंकित है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...